गिरिडीह झारखण्ड

रामनवमी को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन की हुई बैठक, दिए गए कई दिशा निर्देश

Share This News

आज गिरिडीह समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में रामनवमी पर्व को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों/ पुलिस अधिकारियों व अखाड़ा समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था संधारण हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

साथ ही अखाड़ा समिति के सदस्यों से राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित करते हुए रामनवमी पर्व मनाने की अपील की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा आगामी रामनवमी पर्व को लेकर आपसी सौहार्द्र एवं शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी एसडीओ/सभी एसडीपीओ और थाना प्रभारी को अलर्ट मोड में रहने एवं अपने-अपने सूचना तंत्र को सक्रिय रखने का निर्देश दिया।