सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को गिरिडीह जिला प्रशासन, रेडक्रास और ब्लड बैंक की ओर से समाहरणालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा समेत कई प्रशासनिक पदाधिकारी और खासोंआम ने अपने कीमती लहू का दान किया. इस दौरान 64 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. साथ ही इस अवसर पर रक्तदाताओं के बीच लक्की ड्रा का भी आयोजन किया गया.
लक्की ड्रा में 25 विजेताओं को हेलमेट प्रदान किए गए. साथ ही रक्तदान करने वाले सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र दिए गए. मौके पर उपस्थित लोगों ने आमजनों से बढ़चढ़ रक्तदान करने की अपील की. शिविर में डीटीओ शैलेश कुमार प्रियदर्शी, एमवीआई मो. इरफ़ान अहमद, गौरीशंकर, शुभम लाल, सड़क सुरक्षा मो. वाजिद, रेडक्रास के चेयरमैन अरविन्द कुमार, मदन लाल विश्वकर्मा, डॉ. सोहेल, डॉ तारक नाथ देव,समेत ब्लड बैंक के कर्मी मौजूद थे.