Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह जिला साउंड एसोसिएशन ने शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली, लोगों को लिया मतदान के प्रति जागरूक

Share This News

गिरिडीह जिला साउंड एसोसिएशन के द्वारा आज शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें कई प्रखंड के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित हुए।
रैली के पहले होटल संगम गार्डन में चुनाव और देश मे मतदान की कितनी भूमिका है ,हमे क्यो मतदान करना ही चाहिए इसके ऊपर गोष्टि भी किया गया।
संबोधन के दौरान जिला अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव ने कहा लोकतंत्र का महापर्व अभी देश मे चल रहा,देश की दशा और दिशा चुनावो के माध्यम से ही तय होती पांच साल में हर व्यक्ति को ये अवसर प्रदान होता की वो अपने लिए अपने मत के माध्यम से नेतृत्वकर्ता जो चुन सकता है।

इस वर्ष जिस प्रकार से मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज की जा रही है।रैली के माध्यम से संदेश दिया कि हमारे जिले में घर घर से लोग मतदान के लिए निकले और देश निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।
देवरी के प्रखंड अध्यक्ष इम्तियाज अंसारी ने कहा वोट के दिन यूनियन के साथी घर घर से वोटिंग के लिए लोगों को निकालने का काम करें अपने अधिकार का प्रयोग करें। टेकलाल पंडित ने कहा हर कार्य को छोड़कर मतदान के दिन केंद्रों पर जाएं वोट करें।

गोष्टि के बाद सभी लोग लाइन बना कर रैली के शक्ल में पहले मतदान फिर जलपान के नारे लगाते संगम गार्डन से टॉवर चौक तक गए,नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
मौके पर जिला सचिव जगदीश दास,कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह,प्रवक्ता मोइन अंसारी,संजय सिंह, गांडेय प्रखंड अध्यक्ष बिनोद दास,बेंगाबाद अध्यक्ष मुश्ताक आलम,बिरनी अध्यक्ष मेघवाल मंडल,बगोदर के जितेंद्र कुमार,सरिया सचिव शिव शंकर सिंह,आदर्श कुमार,राजू राम,रविंदर वर्मा,टिंकू साव,सूरज साह, मनोज राम,छोटन राम,रोहित साहा,,संजय ठाकुर,संदीप ,सचिन वर्मा सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version