Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह को मिली रिंग रोड की सौगात, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सीएम का जताया आभार

Share This News

राज्य की हेमंत सरकार ने गिरिडीह को 26 किमी रिंग रोड की सौगात दी है। पांच साल पहले सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने इस रिंग रोड निर्माण का प्रस्ताव भेजा था। वही अब पांच साल बाद हेमंत सरकार के मंत्री परिषद ने सदर विधायक सोनू के अपील पर इसके निर्माण की स्वीकृति दी है।

582 करोड़ की राशि से प्रस्तावित इस रिंग रोड निर्माण को लेकर बुधवार को सदर विधायक सोनू एक बार फिर सामने आए और जेएमएम कार्यालय में प्रेसवार्ता कर पूरी जानकारी दी इस दौरान जेएमएम जिला अध्यक्ष संजय सिंह, शाहनवाज अंसारी, अभय सिंह, राकेश सिंह टुन्ना भी शामिल थे। प्रेसवार्ता के दौरान विधायक सोनू ने पूर्व विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि गिरिडीह का ये प्रोजेक्ट कोई ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने वाला नही है, और न ही पहले से बने पीसीसी रोड पर पीसीसी बनाने वाली योजना है।

बल्कि, 582 करोड़ की यह योजना गिरिडीह के विकास के प्रति समर्पित है।जिसमें 26 किमी का रिंग रोड गिरिडीह डुमरी रोड के जोड़ा पहाड़ी से शुरू होगा, यह 12 मीटर चौड़ा होगा, चार पुल के निर्माण किए जाने है। इस कार्य में दो अंडरपास का भी निर्माण होगा। जबकि जरूरत के अनुसार रेल लाइन के उपर से ओवरब्रिज निर्माण भी किया जाएगा।

Exit mobile version