गिरिडीह झारखण्ड राजनीति

स्थापना दिवस पर गिरिडीह को मिली बड़ी सौगात, मुख्यमंत्री के हाथों हुआ 586.91 करोड़ की योजना का उद्घाटन और शिलान्यास

Share This News

गिरिडीह। झारखंड मुक्ति मोर्चा के 51 वें स्थापना दिवस के अवसर पर गिरिडीह को राज्य सरकार के द्वारा बड़ी सौगात मिली है. स्थापना दिवस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के सीएम चंपई सोरेन ने गिरिडीह में 586.91 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

गिरिडीह में मुख्यमंत्री ने 166.75 करोड़ रुपए की कुल 57 योजनाओं का उद्घाटन किया. इसके अतिरिक्त 420.16 करोड़ रुपए के 99 योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री के हाथों हुआ.

जिन योजनाओं का उद्घाटन किया गया उनमें ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की दो, ग्रामीण कार्य विभाग से 36, नगर निगम की 16 और पेयजल एवम स्वच्छता प्रमंडल टू की तीन योजनाएं शामिल हैं.

वहीं इस अवसर पर सीएम ने पथ प्रमंडल विभाग की तीन योजना, कृषि पशुपालन एवम सहकारिता विभाग की एक योजना, नगर विकास एवम आवास विभाग की एक योजना, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की चार योजनाएं और ग्रामीण कार्य विभाग की 90 योजनाओं का शिलान्यास किया.