Site icon GIRIDIH UPDATES

झामुमो स्थापना दिवस के लिए गिरिडीह तैयार, झंडा मैदान में सीएम हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत

Share This News

झामुमो के 52वें स्थापना दिवस को लेकर झंडा मैदान पूरी तरह सजकर तैयार है। चार मार्च को आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई मंत्री, सांसद व विधायक भाग लेंगे।

गिरिडीह शहर हरी रोशनी से जगमगा रहा है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। प्रमुख सड़कों पर झंडे-बैनर लगाए गए हैं, साथ ही तोरण द्वार भी बनाए गए हैं। कार्यक्रम की तैयारियों का डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने निरीक्षण किया और अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए।

यातायात व्यवस्था को लेकर एसडीओ ने आदेश जारी किया है। वहीं, नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम में राजनीतिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

Exit mobile version