गिरिडीह झारखण्ड

महावीरी झंडों से पटा गिरिडीह का बाजार, कई जगह सजाई गई है दुकाने

Share This News

गिरिडीह में रामनवमी की तैयारी में लोग जोर-शोर से लगे हुए हैं। रामनवमी को लेकर शहर से लेकर प्रखंडों तक के बाजार महावीरी झंडों से पटा हुआ है। शहर के बड़ा चौक, गांधी चौक, मकतपुर चौक, कालीबाड़ी चौक,

कचहरी चौक समेत अन्य जगहों पर अस्थायी दुकानदार महावीरी झंडे बेच रहे हैं। रामनवमी को लेकर महीने दिन पहले से झंडा तैयार किया जा रहा था। महावीरी झंडे 10 रुपये से लेकर 300 रुपये तक बेचे जा रहे हैं। लोग अपने-अपने घरों में हनुमान ध्वजा लगाने के लिए जमकर खरीदारी कर रहे हैं।