गिरिडीह झारखण्ड राजनीति

बीते 20 फरवरी को हुए सड़क दुर्घटना में मृत और घायल महिलाओं के परिजनों को गिरिडीह विधायक ने दी सहायता राशि

Share This News

बीते 20 फरवरी को गिरिडीह डुमरी मार्ग पर सड़क दुर्घटना में मृत और घायल महिलाओं के परिजनों को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के हाथों सहायता राशि प्रदान किया गया.

मंगलवार को विधायक द्वारा पांडेडीह पहुंच कर मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदत सहायता राशि का चेक मृतक एवं घायल के परिजनों को दिया गया. विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मृतक के आश्रितों को तीन लाख का चेक और घायल छह महिलाओं के परिजनों को 25-25 रुपये का चेक प्रदान किया.

बताते चलें कि बीते 20 फरवरी को गिरीडीह स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के कार्यक्रम में शामिल हो कर समूह की महिलाएं वापस लौट रही थी. इसी दौरान गिरीडीह डुमरी मार्ग पर ऑटो पलट जाने से उस पर सवार कुंवारी देवी की मौत हो गई थी. जबकि देवन्ति देवी, जसिया देवी, अंजू देवी, खिरिया देवी, अनिता देवी, और आशा देवी घायल हो गई थी.

सभी महिलाएं पीरटांड़ प्रखंड के मधुबन पंचायत स्थित पाण्डेयडीह की रहने वाली थी. दुर्घटना के बाद विभिन्न राजनीतिक संगठनों के लोगों के द्वारा चिरकी के समीप सड़क जाम कर हौ हंगामा भी किया गया था. इस घटना को स्थानीय विधायक ने गंभीरता से लिया और मृतक एवं घायल के परिजनों को सहायता दिलाने की दिशा में पहल किया था.

मंगलवार को जब विधायक के द्वारा लोगों को सहायता राशि का चेक दिया गया तो ग्रामीणों ने इसकी खूब सराहना की. स्थानीय ग्रामीणों ने इस पुनीत कार्य के लिए विधायक को साधुवाद दिया. मौके पर झामुमो के अम्बिका राय, हीरालाल महतो, युवराज महतो, विद्याभूषण, गोपाल शर्मा, दिलीप तुरी, बैजनाथ महतो, प्रकाश साव, नरेश कुमार, गुड़िया देवी समेत काफी संख्या में ग्रामीण महिला और पुरुष मौजूद थे.