Site icon GIRIDIH UPDATES

बाबा दुःखहरणनाथ मंदिर में सौंदर्यीकरण व विकास कार्य योजना का गिरिडीह विधायक ने किया शिलान्यास

Share This News

गिरिडीह सदर प्रखंड के उदनाबाद में स्थित प्रसिद्ध बाबा दु:खहरणनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण और विकास कार्य योजना का शिलान्यास आज गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने किया।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बताया कि पूर्वांचल क्षेत्र के लोगों के लिए बाबा दु:खहरण नाथ मंदिर आस्था का केंद्र है और इस मंदिर में श्रद्धा भाव के साथ बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने से श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

उन्होंने कहा कि मंदिर के विकास कार्य को लेकर वह लगातार प्रयास कर रहे थे और पर्यटन विभाग की ओर से तत्काल एक करोड़ की लागत से मंदिर का सौंदर्यीकरण और विकास कार्य शुरू किया जाएगा, जिसमें एक विवाह भवन, लाइटिंग दुकान और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शेड का निर्माण के साथ-साथ तोरण द्वार भी बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस कार्य के पूरा होने के बाद पुनः एक करोड़ की लागत से फिर से मंदिर का सौंदर्यीकरण और विकास कार्य किया जाएगा। विधायक श्री सोनू ने संवेदक को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही तय समय पर सभी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

Exit mobile version