गिरीडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने अपने विधायक निधि से मंगलवार को जिला स्कूल अजीडीह को एक कंप्यूटर सेट, यूपीएस, प्रिंटर और 20 कुर्सियों की सौगात दी।बताया गया इन सामग्रियों के मिलने से स्कूल के विद्यार्थियों को काफी सहूलियत होगी।अब यहां के विद्यार्थीयों को रजिस्ट्रेशन वगैरह करवाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।मौके पर विद्यालय परिवार नें विधायक के प्रति आभार प्रकट किया।
इस दौरान स्कूल के प्राचार्य ने इंटरमीडिएट के लिए कमरों की व्यवस्था करने का आग्रह विधायक से किया।जिस पर विधायक ने जल्द ही से कमरे बनाने का आस्वाशन दिया।बताया गया कि आने वाले समय में मॉडल स्कूल की तर्ज पर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में जिला स्कूल को भी शामिल कराने में जो भी मदद होगी उसका प्रयास विधायक के द्वारा किया जाएगा।