गिरिडीह बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सत्र 2021-23 का विदाई सह 2023-25 का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह के सदर विधायक सुदीव्य कुमार सोनू मौजूद रहे। इनके अलावा अतिथियों में महाविद्यालय के अध्यक्ष अजय बगड़िया, सचिव संगीता बगडीया,गोपाल जी, निल रतन खेतान आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा सत्र 20_23 के प्रथम स्थान पर रहे, राज किरण वर्मा 82.5% द्वितीय टॉपर गायत्री कुमारी, कोमल शर्मा 81.30% तृतीय टॉपर नौशीन जहां और पवन पांडे 81.14% को स्मृति चिन्ह व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सत्र 2021-23 के सभी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया।सत्र 2023_25 के सभी नव नामांकित छात्र-छात्राओं को सिलेबस और कलम देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि सदर विधायक सुदीव्य कुमार सोनू ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि जीडी बगड़िया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय 2006 से ही गिरिडीह में शिक्षा का प्रकाश फैला रहा है।
महाविद्यालय के अध्यक्ष अजय बगड़िया और सचिव संगीता बगड़िया ने भी सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि आप एक सच्चे शिक्षक तभी बनेंगे, जब अपने मन कर्म व वचन से शिक्षक के चरित्र को अपनाएंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अनिल प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि सत्र 21-23 के महाविद्यालय के 80% छात्र डीक्सटेंशन के साथ तथा सत प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए ।
डॉक्टर कुशवाहा ने इसका श्रेय महाविद्यालय के अनुशासित माहौल छात्रों की मेहनत एवं शिक्षकों के समर्पण को बताया। महाविद्यालय की प्राध्यापिका वंदना चौरसिया, बीना झा, रजनी कुमारी, माधुरी कुमारी, सोनी कुमारी प्राध्यापक अरघो चटर्जी आनंद पांडे, अरनव सामंता, आशीष कुमार, मृत्युंजय मिश्रा, अमित कुमार आदि ने भी सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी एवं नवीन छात्रों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्र 2022-24 के सभी छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।