गिरिडीह झारखण्ड

जुआ अड्डा पर गिरिडीह मुफस्सिल पुलिस ने मारा छापा, जुआरी फरार, टेंट लगाकर खेल रहे थे जुआ

Share This News

गिरिडीह मुफससिल थाना क्षेत्र की बदडीहा पहाड़ी में जुआ अड्डा पर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, एसआई सत्येन्द्र पाल, एसआई राहुल रंजन सिंह ने गुरुवार को छापा मारा। पुलिस को आते देखकर सभी जुआरी फरार हो गए।

पुलिस ने जुआ अड्डा से दो जोड़ी ताश के पते, खाली बीयर बोतल और पानी की बोतल जब्त की है। इसकी जानकारी थाना प्रभारी दी। बताया कि बदडहीहा पहाड़ी के समक्ष सुनसान पड़ता है। पहाड़ी के समक्ष टेंट लगाकर जुआ खेलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने जुआ अड्डा पर लगे टेंट को तेड़ दिया है। कहा थाना क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, अवैध कोयला का कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा।