गिरिडीह झारखण्ड राजनीति

लालो ने की मेयर पद चुनाव लड़ने की घोषणा, कहा बुजुर्गों का आशीर्वाद और सैकड़ों युवाओं का जोश मेरे साथ

Share This News

गिरिडीह नगर निगम में मेयर का पद अनारक्षित हो गया है जिसके बाद कई चेहरे है जो चुनावी मैदान में कूद चुके है। इसमे मेयर पद के उम्मीदवार मोहम्मद लालो राइन ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। जिसकी जानकारी पचंबा स्थित होटल रॉयल में प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने कहा कि पिछले दो बार से नगर निगम का चुनाव लड़ते हुए आ रहें है। हर बार सभी 36 वार्ड के लोगों ने अपार समर्थन मेरे ऊपर बनाए रखा है।

उन्होंने कहा कि इस बार भी मुझे गिरिडीह की जनता पसंद कर रही है और हर समुदाय वर्ग के लोगों के प्यार और विश्वास के कारण पुनः एक बार महापौर प्रत्याशी के रूप में खड़े होने जा रहे हैं। कहां की गिरिडीह युवाओं के आह्वान पर फिर से इस मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं और इस बार लोगों के विश्वास के कारण हमारी जीत पक्की है। उन्होंने कहा कि गिरिडीह के बुजुर्गों का आशीर्वाद और सैकड़ों युवाओं का जोश मेरे साथ है। इसी विश्वास के साथ फिर से चुनाव लड़ने के लिए मैदान पर खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पद पर आते ही बिना जाति धर्म भेद भाव के सिर्फ विकास किया जाएगा।

कहा कि गिरिडीह में अभी भी कई कमियां जिसके कारण यहां के लोगों को और खासकर युवाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पद पर आते ही सबसे पहले उसी पर कार्य किया जाएगा। खिलाड़ियों के लिए हर वार्ड में एक खेल मैदान बनाएंगे। साथ ही बुजुर्गों को हर सुविधा मिले इस पर कार्य करेंगे। प्रेस वार्ता में इरफान आलम, मोहम्मद तबारक, मोहम्मद मुबारक, मोहम्मद असलम, मोहम्मद मंसूर, मुबारक, मतीन, टिंकू सौरभ, राहुल, रमेश, दीपक आदि मौजूद थे।