Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह नगर निगम की बोर्ड बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Share This News

नगर भवन गिरिडीह में सोमवार को नगर निगम की बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू, प्रशिक्षु आईएएस उत्कर्ष कुमार, प्रभारी मेयर प्रकाश राम, उप नगर आयुक्त स्मृता कुमारी, सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव, अर्बन प्लानर मंजूर आलम,सिटी मैनेजर विशाल सुमन समेत सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे। बोर्ड की बैठक बड़े ही गहमा गहमी के साथ शुरुआत हुई कुल 22 मुद्दों पर बैठक में चर्चा की गई। जिसके बाद आने वाली विभिन्न योजनाओं और संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। इस दौरान आवास योजना का आवंटन नहीं आने और योजनाओं में हुई लापरवाही पर पार्षदों ने सवाल उठाया । बैठक के दौरान कई वार्ड पार्षदों ने कहा कि उप नगर आयुक्त द्वारा सभी वार्ड पार्षदों को तीन तीन योजना अपने वार्ड क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर रखा जाए। लेकिन कई वार्ड में सिर्फ दो योजनाओं की ही स्वीकृति दी गई।

जबकि कई योजनाओं का अस्थल इधर से उधर कर दिया गया है । कई वार्ड पार्षद ने कहा कि निगम में योजनाओं का बंदरबांट किसी के इशारे पर किया जाता है। बैठक के दौरान बक्सीडीह रोड में निर्माण हुए सड़क कार्य में लापरवाही पर भी सवाल उठाया गया। इस पर सदर विधायक ने नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य स्थल पहुंचकर इसकी जांच कर संवेदक से राशि रिफंड किया जाए और गुणवत्तापूर्ण कार्य किया जाए। बैठक के दौरान स्ट्रीट लाइट मरम्मती, प्रधानमंत्री आवास योजना, जलापूर्ति, सफाई कार्य सहित कई विकास कार्य योजनाओं पर भी चर्चा किया गया सदर विधायक सोनू ने बताया कि कई योजनाओं पर चर्चा हुई और धरातल पर उतारने का निर्देश दिया गया। शहर के विकास के लिए जल्द ही यह योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा वही बैठक से संबंधित जानकारी प्रभारी मेयर प्रकाश राम ने बताते हुए कहा कि जितने भी मुद्दे बैठक में रखी गई है उन पर जल्द ही कार्य किया जाएगा योजनाओं में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version