गिरिडीह झारखण्ड

विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला इकाई की हुई बैठक

Share This News

गिरिडीह। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला इकाई की बैठक रविवार को आरएसएस संघ कार्यालय में जिला अध्यक्ष राम किशोर शरण की अध्यक्षता में हुई।बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप में विहिप सह प्रान्त मंत्री मनोज पोद्दार और बजरंगदल के प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर उपस्थित हुए। मौके पर मुख्य अतिथि मनोज पोद्दार ने कहा कि चुनाव में मतदान शत प्रतिशत कराने की योजना के लिए प्रखंड एवम पंचायत स्तर पर छोटी छोटी टोली बनाकर मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने कहा इस अभियान को और सघन किया जायेगा। उन्होंने सीता नवमी के बारे मे चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि रामनवमी की तरह नारी शक्ति के आदर्श सीता माता के प्रकटोत्सव को सीता नवमी के रूप मे मनाया जाएगा। 12 मई से 19 मई तक मातृशक्ति दुर्गावाहिनी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर एक प्रखंड मे कम से कम पांच स्थानों में अनिवार्य रूप से कार्यक्रम करना सुनिश्चित किया जाए।बैठक में बताया गया कि विहिप का प्रशिक्षण शिक्षा वर्ग एवं बजरंगदल झारखण्ड प्रान्त का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग 6 जून से 15 जून तक मधुबन में आयोजित होगा। कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए बैठक में सभी जिला अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला अध्यछ ने कहा कि राष्ट्रवादी सरकार देश हित मे जरुरी है। धारा 370 की समाप्ति, तीन तलाक, और राम मंदिर आदि की उपलब्धियां इस सरकार के कारण संभव हो पाया है। इसलिए राष्ट्र हित में राष्ट्रवादी सरकार के पक्ष में शत प्रतिशत मतदान करना सुनिश्चित करें। बैठक को सफल करने मे विभाग मंत्री अनूप यादव, विभाग धर्माचार्य प्रमुख कृष्णदेव पाण्डेय, जिला उपाध्यछ भरत साहू, श्री मति रत्ना देवी, जिला कोषाध्यक्ष अनिल चंद्रवंशी, जिला सहमंत्री शिव पूजन महतो, अरुण बरनवाल, गौतम कुमार, सूरज सेठ, अजय कुमार रज्जक, पवन कन्धवे, पंकज कन्धवे, मनीष कुमार अग्रवाल, रोबिन कुमार रवानी, रविन्द्र स्वर्णकार, ज्योति साहा, कृष्णदेव स्वर्णकार समेत अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।