गिरिडीह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में स्थित माँ तारा होटल से गिरिडीह पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया। मामले को लेकर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी जहाँ मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान भी मौजूद रहे।
इस दौरान एसडीपीओ ने श्री सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी की माँ तारा होटल में कुछ साईबर अपराधकर्मी फ़ोन पे, और पेटीएम का ऑनलाइन लिंक बन कर पैन कार्ड ब्लॉक होने का टेक्स्ट मैसेज भेजकर लोगों को शिकार बना रहे थे। सुचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्यवाई की और शंकर मंडल को दो स्मार्टफोन के साथ गिरफ्तार किया।
साथ ही मोबाईल जाँच के क्रम में यूपीआई, युनो बैंक, रिलायंस डिजिटल, 1 वाउचर ट्रांजेक्शन वीडियो, एक्सिस बैंक लॉगिन स्क्रीनशार्ट एवं अन्य बैंक का अवैध ट्रांजेक्शन किया गया है। बता दें की अपराधी ने अपना जुर्म भी काबुल कर लिया है एवं अन्य साथियों का नाम भी बताया है। बहरहाल पुलिस अन्य साथियों की तलाश में जुट गयी है।