Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह पुलिस ने लूट मामले में पांचवे अपराधी नूर मोहम्मद गिरफ्तार, 38 हजार रुपए नगद व पिस्टल बरामद

Share This News

बीते पांच दिन पूर्व गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको रोड़ के गेल ऑफिस के समीप सीएसपी संचालक सचिन कुमार नामक युवक से अज्ञात अपराधियों के द्वारा पांच लाख रुपये लुटे जाने के मामले में पुलिस ने पांचवे अपराधी नूर मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त किये गए बाइक और एक पिस्टल बरामद किया है जिससे लूट की घटना को अंजाम देने के वक्त अपराधियों के द्वारा हवाई फायरिंग की थी. उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी.

बताया की सीएसपी संचालक सचिन कुमार के साथ हुई लूटपाट की घटना के बाद पुलिस की एक टीम लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर रही थी. घटना के बाद पुलिस ने चार अपराधियों को तीन दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, पांचवे अपराधी नूर मोहम्मद को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके पास से लूट की 38 हजार रुपये नगद व एक पिस्टल बरामद किया है. बताया की घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है.

क्या है पूरा मामला :
दरअसल पूरा मामला यह है कि सोमवार की शाम करीब 4.45 बजे बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा गांव के सीएसपी संचालक सचिन कुमार बैंक ऑफ इंडिया से पैसे की निकासी कर अपने घर जा रहा था. इस दौरान औरा-खेतको रोङ के गेल ऑफिस के पास दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने हवाई फायरिंग करते हुए रिवॉल्वर की बट से मार कर सीएसपी संचालक सचिन कुमार को मार कर घायल कर दिया और पांच लाख रूपये की लूटपाट कर ली. घटना के बाद भुक्तभोगी ने हो-हल्ला किया तो आस-पास के ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा करना शुरू किया और मो.

जावेद और अल्ताफ को खदेङ कर पकङा लिया. इसके बाद दोनों की निशानदेही पर अलग-अलग इलाकों में छापामारी कर दो अन्य अपराधियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है और पांचवे अपराधी नूर मोहम्मद को भी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस घटना का मास्टर माइंङ अभी भी फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है.

Exit mobile version