Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह पुलिस ने अवैध उत्खनन के मामले में छः लोगो को किया गिरफ्तार, एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

Share This News

गिरिडीह पुराना पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय से एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया की मुफसिल थाना क्षेत्र के गादी गिरिडीह एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर श्रीरामपुर में संचालित मेमर्स नायक सुपर सीमेंट फैक्ट्री में छापेमारी कर पुलिस ने चार क्वार्टज पत्थर लोड ट्रैक्टर को जब्त किया है। इसमें शामिल ट्रैक्टर मालिक ओर चालक कुल चार लोगों की गिरफ्तारी भी की गई।

वहीं एस.डी.पी.ओ श्री सिंह ने बताया कि प्राप्त सूचना के बाद कल लगभग 8:00 बजे की रात सिहोडीह आमबगान से श्मशान घाट जाने वाली सड़क में एक बालू लदा ट्रैक्टर को जप्त किया गया है। इस क्रम में ट्रैक्टर चालक मोतीलेदा निवासी शंकर पण्डित एवं मालिक कोल्हासिंघा निवासी परमेश्वर वर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन के खिलाफ पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा।

Exit mobile version