क्राइम गिरिडीह झारखण्ड

साइबर अपराध करते गिरिडीह पुलिस ने दो को रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेजा

Share This News

गिरिडीह एसपी डा विमल कुमार के निर्देश पर साइबर डीएसपी आबिद खान ने छापेमारी कर बेरगी रेलवे ओवर ब्रीज के समक्ष दो साइबर अपराधी अखिलेश कुमार वर्मा उम्र 26 वर्ष और जितेन्द्र कुमार उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।

एसपी ने कहा की गुप्त सूचना मिली थी की बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बेरगी रेलवे ओवरब्रिज पुल के समक्ष कुछ साइबर अपराधी आम लोगों को अपने झांसे में लेकर साइबर ठगी कर रहे हैं। सूचना पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को रंगे हांथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को बताया की देश के विभिन्न शहरों में किराए का मकान

लेकर वहां पर एक से दो महीना रहकर साइबर अपराध करते हैं। साइबर ठगी करने के लिए एसबीआई का फर्जी लिंक प्राप्त कर मैसेज आम लोगों को भेजकर साइबर ठगी करने की बात कही। इसके अलावा 02 मोबाइल,02 सिम,01 एटीएम, 01 आधार कार्ड और 01. बुलेट बाइक जब्त की गई।