गिरिडीह झारखण्ड

पश्चिम बंगाल में लूट की वारदात को अंजाम दे कर भाग रहे अपराधी को गिरिडीह पुलिस ने दबोचा, बंगाल पुलिस के किया सुपुर्द

Share This News

गिरिडीह। पश्चिम बंगाल के रानीगंज स्थित एक ज्वेलरी शो रूम में डकैती की घटना को अंजाम दे कर भाग रहे एक अपराधी को गिरिडीह पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचने में सफलता पाई है। इस कारवाई में पुलिस टीम ने लूट की कार समेत लूटे गए कुछ जेवरात और कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी बिहार के गोपालगंज का रहने वाला सूरज कुमार है।

पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए अपराधी से पूछताछ की गई और पूरी जानकारी ली गई है। पूछताछ के बाद बंगाल के आसनसोल से गिरिडीह पहुंचे एसडीपीओ विश्वजीत और उनकी टीम पकड़े गए अपराधी को अपने साथ ले गए। इस सम्बन्ध में बताया गया कि रानीगंज स्थित स्वर्ण आभूषण के शो रूम में सात अपराधियों ने लूटकांड और गोलीबारी कर फरार हो गए।

भागने के क्रम में अपराधियों ने रास्ते में एक कार सवार को गोली मार कर उसकी कार लूट ली। लूटे गए कार को लेकर अपराधी जी टी रोड के रास्ते बिहार भाग रहे थे। इसी दौरान गिरिडीह जिला के सीमा में प्रवेश करने के बाद एक अपराधी को दबोचा गया। बगोदर सरिया एसडीपीओ धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरिडीह जिला के सीमा में चार अपराधी दाखिल हुए थे। एक को दबोचा गया है तीन की तलाश जारी है।