Site icon GIRIDIH UPDATES

पांच करोड़ के लूट मामले में गिरिडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट की 3 करोड़ 24 लाख 15 हजार रुपये बरामद, छह अपराधी गिरफ्तार

Share This News

बीते 21 जून की रात को गिरिडीह के जमुआ थाना इलाके के बाटी मोड़ से क्रेटा कार को रोक कर कार में रखी 5 करोड़ रुपये लूट किये जाने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. गिरिडीह पुलिस ने लूट की राशि में 3 करोड़ 24 लाख 15 हजार रुपये बरामद कर लिया है, साथ ही पुलिस ने इस घटना में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में राजेश सिंह उम्र 32 वर्ष पिता सचिता सिंह रामनगर भिलेज रोड, थाना गोविन्दपुर, जिला धनबाद, मो. करीम अंसारी उम्र 30 वर्ष पिता स्व० गुलाम रसुल, अमलाटाड, गोविन्दपुर, जिला धनबाद, विनोद विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष पिता स्व लखन विश्वकर्मा, सा० अमरपुर उपर बाजार (अमलाटांड पोस्ट + थाना गोविन्दपुर जिला धनबाद, शहजाद आलम उम्र 26 वर्ष पिता जहांगीर आलम, सा० फकीरडीह, थाना गोविन्दपुर, जिला धनबाद, रंजीत कुमार उम्र 27 वर्ष पिता स्व० कमल साव, सा० रसोईया धमना, थाना बरही, जिला हजारीबाग, अजीत कुमार सिंह उम्र 35 वर्ष पिता परशुराम सिंह, कोनी, थाना ईटखोरी शामिल है.

उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर दी. बताया की 22 जून की रात्रि करीब 01.30 बजे जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत वाटी मोड के पास एक क्रेटा वाहन को रोक कर एक स्कार्पियो तथा एक एक्सयूभी वाहन पर सवार अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा क्रेटा वाहन में बने विशेष सेफ मे रखे पांच करोड रूपया को लूट लिया गया. इस संबंध में क्रेटा चालक मयुर सिंह जडेजा पिता महेन्द्र सिंह ग्राम पर थाना सांतलपुर, जिला पाटन, गुजरात के लिखित आवेदन पर जमुआ थाना काण्ड संख्या 256 /2023 दिनांक 21.06 2023 धारा 395 भा०द०वि० अज्ञात अपराधकर्मी के विरूद्ध दर्ज किया गया है.

कांड़ की गंभीरता को देखते हुए इसके उद्यभेदन, संलिप्त अपराधकर्मी गिरफ्तारी तथा लूटे गये राशि की बरामदगी हेतू विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया. मानवीय तथा तकनिकी शाखा से प्राप्त सटीक सूचना पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ के नेतृत्व में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बगोदर सरिया, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डुमरी तथा एसआईटी के सदस्यों के साथ बरही में छापामारी अपराधकर्मी रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया, उसके स्वीकारोक्ति बयान व निशानदेही पर रंजीत साव के पास से 14 लाख रुपये बरामद किया गया. इसके बाद अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ के नेतृत्व में पांच छापामारी दल तैयार कर त्वरित छापामारी करतें हुए संलिप्त गिरोह के कुल छः अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की गई, तथा लूट की कुल राशी 3,24,15,000 /- रूपया, घटना में प्रयुक्त वाहन, मोबाईल बरामद किया गया है.

काण्ड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी व शेष राशि की बरामदगी हेतू छापामारी की जा रही है. बताया कि कांड के वादी अपने सहयोगी जगत सिंह जडेजा के साथ दिनांक 20 जून को रात्रि करीब 9 बजे पटना के डीवाई कम्पनी के मैनेजर भरत सिंह सोलंकी के निर्देश पर केटा वाहन नं. RJ45CU-9964 में बना एक गुप्त सेक में पांच करोड़ रूपये नगद भरकर कोलकाता के लिये निकले थे, कि रास्ते में गिरिडीह जिला के जमुआ थाना क्षेत्र में बाटी के पास रोड पर स्कार्पियो तथा एक्सयूभी वाहन से आये अपराधकर्मियों द्वारा उक्त क्रेटा वाहन को ओवर टेक कर रोक लिए तथा उसके चालक व सहयोगी को कब्जे में लेकर क्रेटा वाहन के सेफ में रखे 5 करोड रूपया लूट कर भाग गये थे.

Exit mobile version