गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह पुलिस ने होटल में छापामारी कर अंग्रेजी शराब और बीयर का स्टॉक किया बरामद

Share This News

गिरीडीह। गुप्त सूचना के आधार पर जिला की जमुआ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के चचघरा स्थित एक होटल में छापामारी कर अंग्रेजी शराब और बीयर का स्टॉक बरामद किया है। होटल संचालक द्वारा अपने होटल एवं घर में अवैध रूप से शराब बेचने का काम किया जा रहा था।

इस कार्रवाई में गॉडफादर और हंटर कंपनी के 135 पीस बीयर, विभिन्न ब्रांडों के 30 बोतल अंग्रेजी शराब और 30 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है। मौके पर से पुलिस टीम ने द्वारपहरी के रहने वाले राजेश वर्मा पिता लक्षमण महतो को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को चचघरा (द्वारपहरी) में महेंद्र वर्मा और उसके भतीजे राजेश वर्मा द्वारा होटल एवं मकान में अवैध रुप से शराब बेचने की सूचना मिली थी।

जिसके बाद एसपी के निर्देश पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ नीरज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मामले को लेकर जमुआ थाना में कांड संख्या 81/24 के तहत इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। बताया गया कि इस धंधे में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।