Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह पुलिस ने 2 वाहनों से बरामद किए 2.58 लाख रुपए, लोकसभा चुनाव को लेकर हुई कार्यवाही

Share This News

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना का आधार पर गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से दो पिकअप वैन से 2 लाख 58 हजार 710 रुपए बरामद हुए हैं।

एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार के जमुई जिला से होकर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को प्रभावित करने के उद्देश्य से छोटे मालवाहक वाहनों में छोटी-छोटी रकम अनधिकृत तौर पर झारखंड में भेजे जा रहे हैं।

एसपी की इस सूचना के बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह को वाहनों की जांच-पड़ताल करने का निर्देश दिया गया। जांच के क्रम में सुबह-सुबह पिकअप वैन (बीआर – 09जीसी- 0995) एवं पिकअप वैन (बीआर-09जीसी-0744) को छोटकी खरगडीहा से बेंगाबाद की ओर आते हुए देखकर रोका गया। दोनों वैन की जांच की गई, तो दोनों वाहनों के चालकों के पास से ये रुपये बरामद हुए।

Exit mobile version