गिरिडीह

गिरिडीह पुलिस की बड़ी सफलता, व्यवसायी के घर और दुकान में हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधी गिरफ्तार

Share This News

गिरिडीह पुलिस ने जमुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापपुर मोड़ पर किराना व्यवसायी मनोज साव के घर और दुकान पर हुई लूट की घटना का उद्भेदन करने में सफलता पाई है। हालांकि डकैती कांड के कई और अपराधी अब भी फ़रार हैं। इधर गिरफ्तार अपराधियों कि जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर विमल कुमार और जमुआ थाना मणिकांत ने आज गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार अपराधी गंगाधर पासवान बिहार के जमुई के सिमुल्तल्ला थाना इलाके के लाहबान गांव का रहने वाला है जबकि उसका साथी निक्कू पासवान भी जमुई के चन्द्रमण्डी छोटकीठाडी का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि दोनों के पास से मनोज साहू के घर से 8 लाख नगद समेत के साथ ज़ेवर कि लूट हुई थी।

जबकि पुलिस ने 18 हजार नगद के साथ ज़ेवर वजन करने वाला तराजू के साथ बटखरा समेत तीन बाइक और एक लोहे का रड बरामद किया गया। डाॅ विमल कुमार ने स्पष्ट करते हुए बताया कि दोनों अपराधियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमुआ रेलवे स्टेशन के समीप शुभम किराना स्टोर के मालिक मनोज साहू के दुकान और घर में शटर काट कर हथियार के बल पर डकैती कि घटना को अंजाम दिया था। साथ ही बताया गया कि गिरफ्तार अपराधी गंगाधर पासवान के खिलाफ पूर्व में जमुई के अलग-अलग थानों में डकैती के कई मामले दर्ज है। फरार अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।