क्राइम गिरिडीह झारखण्ड

नक्सलियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस का सर्च अभियान, कोडेक्स वायर जब्त, सर्च अभियान जारी

Share This News

लोकसभा आम चुनाव और गांडेय विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर गिरिडीह पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज सुबह गिरिडीह जिला पुलिस और सीआरपीएफ 154 वीं बटालियन के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ भी सर्च अभियान चलाया गया.

यह अभियान मधुबन थाना क्षेत्र और खुखरा थाना क्षेत्र में चलाया गया. इस दौरान सीआरपीएफ 154 वीं बटालियन के द्वारा मधुबन और खुखरा थाना क्षेत्र के बीच स्थित केरूकोचा गावं के पास जमीन में छिपा कर रखे गए कोडेक्स वायर को जब्त किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार यह कोडेक्स वायर का इस्तेमाल विस्फोटक में इस्तेमाल करने के लिए नक्सलियों के द्वारा जमीन में गाड़ कर रखा गया था. इधर कोडेक्स वायर मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है.