Site icon GIRIDIH UPDATES

टोल टैक्स संवेदक पर कार्रवाई की मांग को लेकर गिरिडीह प्रेस क्लब 6 जनवरी को देगा सांकेतिक धरना

Share This News
FacebookWhatsappTwitter

टोल टैक्स संवेदक पर कार्रवाई की मांग को लेकर गिरिडीह प्रेस क्लब 6 जनवरी को सांकेतिक धरना देगा। इसकी सूचना गुरुवार को 2 बजे एसडीओ श्रीकांत विस्पुते को एक ज्ञापन के माध्यम से दी गई। इसको लेकर प्रेस क्लब का प्रतिनिधिमंडल ओल्ड डीसी ऑफिस कैंपस स्थित एसडीओ कार्यालय पहुंचा और क्लब अध्यक्ष राकेश सिन्हा और महासचिव अरविंद कुमार के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।बताया गया कि पत्रकार अमरनाथ सिन्हा समेत 3 पत्रकारों पर जानलेवा हमला मामले में नगर निगम दोषी संवेदक पर कार्यवाई करने से कतरा रही है।

यूं कहें की नगर निगम के पदाधिकारी दोषियों को बचाने में जुटे हैं। इसके खिलाफ गिरिडीह प्रेस क्लब के बैनर तले 6 जनवरी को नगर निगम के बाहर सांकेतिक धरना देने का निर्णय लिया गया है। धरना 6 जनवरी को सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 तक निर्धारित है।इसी की सूचना एसडीओ को दी गई। बताया गया कि नगर निगम अगर संवेदक पर कार्रवाई नहीं करता है तो आगे आंदोलन को तेज किया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष ,महासचिव के अलावे वरिष्ठ पत्रकार अविनाश प्रसाद,आलोक रंजन,संजर इमाम,सूरज सिन्हा, अभिषेक सहाय, मिथलेश सिंह,शाहीद राजा,सुनील मंथन शर्मा ,अमरनाथ सिंहा, आशुतोष श्रीवास्तव, मोहम्मद चांद,राजीव कुमार साहा, निशांत गुप्ता ,गौरव कुमार, नफीस अजहर, प्रकाश श्रीवास्तव,विकास सिंह, सुरेंद्र यादव,जगजीत सिंह बग्गा,मनोज कुमार,नीरज कुमार,नौशाद आलम,संतोष तिवारी आदि पत्रकार मौजूद थे।

FacebookTwitter
Exit mobile version