गिरिडीह झारखण्ड

सावधान : उसरी नदी पर बना गिरिडीह का पुराने पुल का पीलर होने लगा धरासाई, जोखिम से भरा है पुल पर आवागमन

Share This News

गिरिडीह। गिरिडीह मधूपुर मार्ग पर उसरी नदी पर बना पुराना जर्जर पुल की स्थिति बेहद खराब हो गयी है। जर्जर पुल के पीलर और दीवार टूट कर गिरने लगे हैं। बरसात के समय से ही पुल के पीलर ढहना शुरू हो गया था। अब बरसात के बाद भी पुल के पीलर और दीवार अपने आप धरासाई होने लगा है। ऐसे में इस पुल पर आवागमन बेहद जोखिम भरा है। हालांकि पुल के जर्जर होने के बाद इस पुल पर वाहनों के आवागमन को जिला प्रशासन द्वारा बाधित कर दिया गया है। बावजूद इसके दो पहिया और तीन पहिया वाहनों का आवागमन पुल पर जारी है। जो कि किसी बड़े हादसे को न्योता देने का काम कर रहा है। बता दें कि हाल के दिनों में पुल के बीच के एक पीलर का आधा हिस्सा टूट कर गिर गया, जिस कारण पुल के कभी भी धरासाई होने की संभावना बनी हुई है। ऐसी परिस्थिति में पुल पर लोगों का आवागमन खतरे से भरा है।

यहाँ यह भी बता दें कि चार वर्ष पूर्व ही उसरी नदी पर बने इस पुराने पुल को अनुपयोगी बताते हुए आवागमन को जिला प्रशासन ने प्रतिबंधित कर दिया था। पुल के दोनों छोर पर बेरिकेटिंग लगा कर आवागमन को बाधित किया गया है और सांकेतिक बोर्ड भी लगा दिया गया है। लेकिन फिर भी पुल पर आवागमन जारी है। अब जबकि पुल का पीलर गिरने लगा है तो ऐसे में पुल के ऊपर जान जोखिम में डाल कर गुजरना काफी खतरनाक साबित हो सकता है।