गिरिडीह झारखण्ड धर्म

सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा दुखहरण नाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लगी लंबी कतार, देखें तस्वीरें

Share This News

गिरिडीह में सावन की दूसरी सोमवारी के मौके पर सदर प्रखंड के उदनाबाद में स्थित बाबा दुःखहरण नाथ धाम मंदिर में बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण के लिए अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

उत्तरवाहिनी नदी से जल उठा कर श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए दुःखहरणनाथ धाम मंदिर पहुंचे और बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण किया।

इस दौरान पूरे इलाका का माहौल भक्तिमय हो उठा। वहीं दूसरी सोमवारी को लेकर मंदिर परिसर में भंडारे का भी आयोजन किया गया जहां बाबा को जलार्पण करने के बाद श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का प्रसाद खाया। इस दौरान मंदिर के पुजारी ने बताया कि बाबा दुःखहरणनाथ धाम मंदिर की आस्था अलौकिक है।

उन्होंने कहा कि इस मंदिर में श्रद्धा भाव से पूजा करने के बाद श्रद्धालुओं के मन की हर कामना दुःखहरणनाथ बाबा पूर्ण करते हैं।