शहर की लचर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत करने के लिए गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा एक्शन में आ गए हैं। रविवार की देर शाम से लेकर रात तक एसपी ने बगैर किसी पदाधिकारी को साथ में लिए पूरे शहर का निरीक्षण किया।
जगह-जगह लगाए ट्रैफिक पोस्ट पर पहुंचे और यहां देखा कि कर्मी किस तरह वाहनों की जांच कर रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न चौक चौराहे पर भी पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था को देखा।
इस दौरान गिरिडीह एसपी सिहोडीह पहुंचे और शराब दुकानदार समेत कई लोगों की क्लास लगाई। एसपी ने थाना प्रभारी कमलेश पासवान को निर्देश दिया कि वे इस तरफ विशेष ध्यान देंगे। गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कई घंटे तक गिरिडीह शहरी क्षेत्र का निरीक्षण किया जिसमे उन्हें कई त्रुटियां मिलीं।