गिरिडीह झारखण्ड

बुजुर्ग मतदाताओं से मिले गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा, गुलाब देकर किया सम्मानित

Share This News

गिरिडीह में जिला प्रशासन मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा भी 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता से मिल रहे हैं और वयोवृद्ध मतदाताओं को गुलाब फूल देकर सम्मानित कर रहे हैं तो उनसे बात भी कर रहे हैं।

इसी तरह का कार्यक्रम सदर प्रखंड के महेशलुंडी पंचायत में आयोजित हुआ। यहां उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रांगण में एसपी ने इस पंचायत के बुजुर्ग मतदाता देव कुमार साहू, देव कुमार साहू की पत्नी मीना देवी, भाई टेकनारायन मुनि, घनश्याम साहू, जितनी देवी, सितिया देवी को सम्मानित किया।

इस दौरान एसपी ने इन मतदाताओं से उनके अनुभव की जानकारी ली। पहले कैसे वे मतदान करते थे, अब क्या परिवर्तन हुआ है। आगे वे मतदान कैसे करेंगे, कोई समस्या तो नहीं हैं, इन सभी बातों की जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने ली। इस दौरान सार्जेंट मेजर राजेश रंजन, महेशलुंडी के मुखिया शिवनाथ साव, विद्यालय की प्रभारी आभा कुमारी के अलावा अन्य शिक्षक मौजूद थे।