गिरिडीह झारखण्ड

महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ गिरिडीह एसपी से मिली महिला प्रतिनिधि

Share This News

महिलाओं पर बढ़ रही अत्याचार के खिलाफ महिला प्रतिनिधि मिली पुलिस अधीक्षक से। ऐपवा और भाकपा माले की महिला प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक से जिला परिषद जयंती चौधरी,जीप सदस्य पूनम महतो,जीप सदस्य सरिता महतो,उप प्रमुख सरिता साव,ऐपवा की मिना दास,गिरिडीह माले की प्रीति भास्कर मिले, मुद्दा था प्रतिदिन महिलाओं के साथ घट रही आपराधिक घटनाओं और उसपर जिला प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक कर्रवाई न होने की वजह इसलिए जिले के पुलिस अधिक्षक से मुलाकात कर उन्हें अलग अलग थानों में लंबित मामलों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया साथ ही साथ महिला प्रतिनिधि ने पुलिस अधिक्षक से जिले में महिलाओं की सुरक्षा तथा उनके सम्मान की रक्षा सुनिश्चित करने की बात भी कही।

पुलिस अधिक्षक ने प्रतिनिधि मंडल को इसपर सकारात्मक पहल करने की बात कही है प्रतिनिधि मंडल ने लिखित रूप से दर्जनों मामलों का केस नम्बर दिया जिसमें आज तक उद्भेदन नही हुआ,दोषी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है उस पर जल्द कार्यवाई की मांग की गई वही बगोदर विधानसभा में भी सोसल मीडिया पर महिला प्रतिनिधि के साथ टिप्पणी करने वाले को भी छोड़ दिया गया जबकि पुलिस को आरोपी पकड़ के दिया गया उल्टा उसी पर केस कर दिया गया इससे साफ झलकता ही कि एस डी पी वो बीजेपी के कार्यकर्ता के जैसा कार्य कर रहे हौ, ऐसे सैकड़ो मामले है जिसपर थाने में महिलाओं से बेहतर सम्मान तक नही मिलती है बात करने में,ऐसे मामलों को ऐपवा और माले विरोध करती है।