Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह एसपी ने नक्सल प्रभावित बूथों का लिया जायजा, तैनात अधिकारियों को दिए निर्देश

Share This News

गिरिडीह में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है। एसपी दीपक कुमार शर्मा तिसरी प्रखंड पहुंचे यहां उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बूथों का जायजा लिया।

उन्होंने ऑपरेशन एएसपी कौशर अली, खोरीमहुआ एसडीपीओ नीरज कुमार और इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो के साथ थानसिंगहडीह, मुखबली, नारोटांड़ आदि विद्यालय में बनाए गए बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उन्होंने सभी बूथों में चुनाव से पूर्व पानी, शौचालय, बिजली आदि दुरुस्त करने का संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। बाद में उन्होंने झारखंड-बिहार के सीमा पर स्थित थानसिंगडीह चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया।

यहां उन्होंने थानेदार को नियमित वाहन जांच के साथ अवैध गतिविधियों के संचालन पर कड़ी निगरानी रखते हुए सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बाद में उन्होंने लोकाय बूथ का भी निरीक्षण किया। मौके पर लोकाय नयनपुर थाना प्रभारी नीरज कुमार, तिसरी थाना प्रभारी संजय नायक, थानसिंहगडीह ओपी प्रभारी आनंद कुमार उपस्थित थे।

Exit mobile version