Site icon GIRIDIH UPDATES

राज्यस्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गिरिडीह टीम ने जीते 6 स्वर्ण सहित कुल 8 पदक

Share This News

रांची के आईडियल इंटरनेशनल स्कूल में 5 जुलाई से 7 जुलाई को हुए 24 वी झारखंड राज्यस्तरीय सब जूनियर और जूनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने गिरिडीह से 9 खिलाड़ी कोच आकाश स्वर्णकार और रोहित राय के साथ गए हुए थे जिसमे से 8 खिलाड़ी पदक जीतने में कामयाब हुए।
गिरिडीह जिला ताईक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया की दिनांक 5 से 7 जुलाई तक रांची के आइडियल इंटरनेशन स्कूल में तीन दिवसीय 24वी झारखंड राज्यस्तरीय सब-जूनियर और जूनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमे 9 खिलाड़ियों में से 8 खिलाड़ी पदक अपने नाम करने में कामयाब रहे ।
बालिका सब-जूनियर वर्ग के क्योरोगी इवेंट में खेलते हुए नव्या सिंह और काव्या सिंह स्वर्ण पदक जितने में कामयाब रही वही तानसी तानी को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।

सब जूनियर बालक वर्ग में सुभम यादव ने स्वर्ण पदक और ओमकार वर्मा रजत पदक अपने नाम किया तथा जूनियर वर्ग के क्योरोगी और पूमसे दोनों इवेंट में नयन भटाचार्य ने अपने नाम दो स्वर्ण पदक करने में कामयाब रहे।
उन्होंने बताया की इस प्रतियोगियता में स्वर्ण पदक जितने वाले सभी खिलाड़ी अपना स्थान झारखंड ताईक्वांडो में बनाने में कामयाब हो गए है अब ये आगामी माह में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड की ओर से खेलेंगे।

महासचिव ने बताया की गिरिडीह के ताईक्वोंडो खिलाड़ी हर बार लगातार पदक जीत कर पूरे गिरिडीह ही नहीं पूरे झारखंड राज्य का नाम रौसन कर रहे है और गिरिडीह जिला का एक मात्र खेल संघ है जिनके खिलाड़ी लगातार राज्य से लेकर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर पूरे गिरिडीह जिला को गौरांवित कर रहे।
खिलाड़ियों के फिर एक बार इस उपलब्धि के लिए गिरिडीह जिला ताईक्वांडो संघ के संरक्षक निर्भय साहबदी, अध्यक्ष सुमीर शर्मा, महासचिव अमित स्वर्णकार, एवं आकाश कुमार, प्रसून सिंह, शशिकांत विश्वकर्मा, ज्योति कुमार, मनोहर वर्मा, राजकुमार, पंकज कुमार इत्यादि अभी विजेता खिलाड़ियों और कोच आकाश स्वर्णकार तथा रोहित राय को अपनी शुभकामना दी और ये विश्वास जताया की सभी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी वहा भी पदक जीत कर गिरिडीह का नाम रौसन करेंगे।

Exit mobile version