गिरिडीह झारखण्ड

बेटे ने बुजुर्ग पिता को घर से निकाला, निराश पिता जहर खरीदने पहुंचा दवा दुकान

Share This News

एक कलयुगी पुत्र ने अपने बुजुर्ग पिता को घर से निकाल दिया। निराश व हताश उक्त पिता ने मौत को गले लगाने मन बनाया। इसके लिए उसने दवा दुकान पहुंच कर दुकानदार से जहर की मांग की। हालांकि दुकानदार ने उसे वापस लौटा दिया। जब इसकी सूचना गिरिडीह अप्डेट्स के एडमिन व न्यूज़ रिपोर्टर निशान्त गुप्ता को मिली तो उन्होंने बुजुर्ग से बातचीत कर उन्हें समझाया जब बुजुर्ग ने बेटे के पास जाने से इनकार किया तो उन्हें वृद्धा आश्रम पहुंचाया।

बताया जाता है कि नगर निगम क्षेत्र के सिहोडीह के रहने वाले गोपाल बैठा के पुत्र का सरकारी नौकरी है। बुजुर्ग पिता ने जब अपने बेटे से कुछ जरूरत के लिए चंद रुपए की मांग की तो कलयुगी पुत्र ने पिता को मर जाने की सलाह देते हुए उसे घर से निकल जाने को कहा। इससे नाराज बुजुर्ग पिता जहर खरीदने के लिए गिरिडीह के टावर चौक स्थित एक दवा दुकान पहुंच गए। हालांकि पत्रकार निशान्त ने ना सिर्फ उक्त बुजुर्ग को समझा-बुझाकर उसकी जान बचाई, बल्कि उसे वृद्धा आश्रम में भी पहुंचाया।