Site icon GIRIDIH UPDATES

उसरी पुल पर बने नवनिर्मित पुल का हुआ उद्घाटन, भगवान बिरसा मुंडा के नाम होगा नामकरण

Share This News

गिरिडीह के सिहोडीह के समीप उसरी नदी पर पुराना पुल को तोड़कर बने नए पुल का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू शरीक हुए। जबकि मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यहां मुख्य अतिथि गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के हाथों उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की गई। उद्घाटन के पूर्व गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ काफी संख्या में लोग नवनिर्मित पुल पर पहुंचे। यहां ढोल नगाड़े और आतिशबाजी के साथ पुल का उद्घाटन किया गया। इस दौरान विधायक श्री सोनू ने बताया गया कि इस नवनिर्मित पुल का नामकरण भगवान बिरसा मुंडा के नाम से होगा।

इधर पुल के उद्घाटन से शहरवासियों समेत आस पास के इलाके के लोगों में खुशी की लहर है। पुल के उद्घाटन से शहर के बाहर पुल के दूसरी छोर पर बसे गांव के लोगों को शहर आने में अब काफी सहूलत मिलेगी। बता दें लगभग 6 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद पुल बनकर तैयार हुआ और लोगों की परेशानी दूर हुई।

Exit mobile version