गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह : मई में ही सील हुए बाबा हॉस्पिटल में नर्स की लापरवाही से नवजात की हुई मौत

Share This News

डुमरी पंचायत के घुजाडीह में संचालित बाबा हॉस्पिटल में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से 26 अगस्त की शाम एक नवजात की मौत हो गई.

आश्चर्य है कि स्वास्थ्य विभाग ने लाइसेंस व अन्य वैध कागजात नहीं रहने के आरोप में इस तथाकथित अस्पताल को गत 24 मई को ही सील कर दिया था, बावजूद हॉस्पिटल में बैकडोर से मरीजों को भर्ती कर चिकित्सा की जा रही है और इसी अनियमितता के चक्कर में एक नवजात की जान चली गई.

इधर, नवजात की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा भी किया लेकिन बाद में वे भी अस्पताल संचालक से कथित रुप से डेढ लाख रुपये वसूल कर नवजात की मौत का सौदा कर लिए और लाश लेकर चलते बने.