Site icon GIRIDIH UPDATES

9 नवंबर से शुरू होगा गौशाला मेला, मेला समिति ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कि बैठक

Share This News

श्री गोपाल गोशाला पचम्बा द्वारा आगामी 9 नवंबर से आयोजित होने वाले गौशाला मेला को लेकर समिति सदस्यों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक रविवार की शाम सम्पन्न हुई। बैठक में प्रशासन की और से कार्यपालक दंडाधिकारी बिनोद कुमार सिंह, उपनगर आयुक्त अशोक हांसदा, पुलिस उपाधीक्षक कौशर अली, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार आदि मौजूद थे।

बैठक के दौरान समिति सदस्यों ने मेला संचालन में उत्पन्न होने वाले व्यवधानों और समस्याओं से प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया। मौके पर प्रशासन की ओर से समिति को आश्वस्त किया गया कि मेला के दौरान सारी व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी। मेला संयोजक मुकेश साहू ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पचम्बा में गौशाला मेला का आयोजन आहूत है।

कहा कि यह मेला आगामी 9 नवम्बर से शुरू होकर 17 नवंबर तक चलेगा। बताया कि इस बार मूर्ति घर के नया रूप दिया गया है। वहीं तारामाची, ब्रेकडांस, टोराटोरा के साथ नए नए झूले लगाए गए हैं। जिसका जिलेवासी भरपूर आनंद उठाएंगे। उन्होंने कहा कि मेला को हर वर्ष जिला प्रशासन, नगर निगम, फायर ब्रिगेड, मीडिया एवं स्वास्थ विभाग का सराहनीय योगदान मेले में रहता है।

इस वर्ष भी उन सबों का सहयोग प्राप्त होगा। बैठक में प्रदीप अग्रवाल, मुकेश जालान, प्रदीप डोकानिया, श्रवण केडिया, प्रवीण बगरिया, राजेश छापरिया, सज्जन बगरिया, राहुल केडिया,अमित अग्रवाल, निर्मल कुमार, सतीश केडिया, अजय राय, संजय डंगाइच, सुमित साहू, समेत कई सदस्य मौजूद थे।

Exit mobile version