विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक गुड्डू यादव के नेतृत्वमें एक प्रतिनिधिमंडल ने गिरिडीह शहर के सभी विद्यालयों में जाकर वहां के प्रधानाचार्यों को एक मांगपत्र सौंपकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन विद्यालय को बंद रखने कीअपील की है।
कहा कि हर्ष कीबात है कि 500 वर्षों बाद अयोध्या में राम मंदिर के लिए किया गया संघर्ष पूरा होने जा रहा है। इसका सौभाग्य 22 जनवरी को हासिल होने जा रहा है। इसे लेकर विहिप बजरंग दल चाहता है कि 22जनवरी के दिन सोमवार को अपने विद्यालय में कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम करें या विद्यालय को बंद रखें।
प्रतिनिधि मंडल में विभाग मंत्री अनूप यादव, नगर अध्यक्ष रवींद्र स्वर्णकार, नगर उपाध्यक्ष ज्योतिसाहा, नगर मंत्री विकास गुप्ता,नगर प्रमुख धर्मप्रसार आशीष कुमार, नगर संयोजक अभिषेक राज आदि मौजूद थे।