Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह विधायक से मिला प्राइवेट शिक्षण संस्थानों का प्रतिनिधि मंडल

Share This News
ऑल प्राइवेट ट्यूटोरियल्स एसोशिएशन ऑफ गिरिडीह का एक प्रतिनिधिमंडल आज सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू से मिलने उनके आवास पर गया। प्रतिनिधिमंडल में एप्टा के अध्यक्ष राजेश सिन्हा, उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह, सचिव अधिवक्ता सूरज नयन, संयुक्त सचिव आलोक मिश्रा, मिंटू कुमार , अनिल चक्रम, मीडिया प्रभारी प्रणव मिश्रा, प्रीति भास्कर सहित गिरीडीह के तमाम कोचिंग सेंटर के निदेशक शामिल थे।इस दौरान विधायक से मिलकर एप्टा के शिष्टमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपा और जिले के तमाम कोचिंग सेंटर को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए साथ ही पचास प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने का आग्रह किया। माननीय विधायक ने कोचिंग सेंटर को शुरू करने के सम्बंध में एप्टा शिष्टमंडल को आश्वासन दिया और अपनी ओर से यथासंभव प्रयास करने की बात कही। माननीय विधायक द्वारा सकारात्मक पहल करने की बात से एप्टा के शिष्टमंडल काफी सन्तुष्ट दिखे।
मौके पर मौजूद अध्यक्ष राजेश सिन्हा ने कहा की लगभग डेढ़ वर्ष से कोचिंग सेंटर बंद हैं। इसपर पूरी तरह निर्भर कोचिंग संचालको के समक्ष बड़ी विकट परिस्थिती बनी हुई है। कुछ कोचिंग संचालकों ने तो अपना व्यवसाय ही बदल दिया परिस्थिति से हार मानकर। सरकार को अविलंब इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है,इसी प्रकार प्राइवेट स्कूल टीचर भी परेशान है उसपर सरकार को नज़र दौड़ानी चाहिए और तत्काल कोई ठोस निर्णय लेना चाहिए,कोचिंग वाले प्रोटोकॉल को मान कर पहल करें सकारात्मक बात के बाद,जो भी नियम नहीं मानेंगे उनको एप्टा सचेत करेगा।
Exit mobile version