गिरिडीह की उप नगरी पचम्बा बुढ़वा तालाब के पास रेलवे अंडरब्रिज में जमा पानी राहगीरों और वाहन चालकों के लिए खतरा बना हुआ है। करीब सालभर से दो से तीन फीट पानी इसमें जमा रहता है।
राहगीर जान जोखिम में डालकर आवाजाही को विवश हैं। रोजाना कोई न कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहा है, पर कोई सुध नहीं ले रहा है। रेलवे अंडरब्रिज पर पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण किया गया था, जिसकी साफ-सफाई नहीं होने से मिट्टी से भर गई है और कई जगह नाली पर लगाई गई लोहे की जाली या तो टेढ़ी होकर नाली में धंस गई है या कई जगह पूरी तरह से उखड़ चुकी है।
पानी के लगातार जमे रहने और वाहनों की लगातार आवाजाही होने के कारण पानी पूरी तरह से गंदा हो गया है, जिसके कारण आने-जानेवालों को पानी के नीचे गड्ढे दिख नहीं पाते हैं और वे दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
राहगीरों का कहना है कि रेलवे प्रबंधन और गिरिडीह जिला प्रशासन सहित जन प्रतिनिधियों की अनदेखी व उपेक्षा का शिकार रेलवे अंडरब्रिज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।