Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह: उसरी जल प्रपात का बढ़ा जल स्तर, पर्यटकों से सतर्क रहने की अपील, देखे तस्वीरें

Share This News

गिरिडीह। गुरुवार रात से हुई लगातार बारिश के कारण नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है। नदियों का जल स्तर बढ़ने से उसरी जल प्रपात का बहाव काफी तेज है। पानी की तेज और मोटा धार उसरी वाटर फॉल से गिर रहा है।

प्राकृतिक छटाओं के बीच बसा उसरी फॉल में सैलानियों की भीड़ इस विहंगम दृश्य को देखने पहुंच रहे हैं। लोगों को उसरी फॉल से गिरने वाले पानी की आवाज अपने ओर आकर्षित कर रहा है। उसरी जलप्रपात से पानी की धार अपने उफान पर है। जिसे देख लोग आनंदित हो रहे हैं। मगर इन सब के बीच उसरी फॉल घूमने जाने वालों को पानी के नजदीक जाना काफी खतरनाक भी हो गया है।

पानी की तेज बहाव के कारण किसी अनहोनी की आशंका भी बनी हुई है। हालांकि पुलिस प्रशासन और उसरी फॉल के स्थानीय समिति के सदस्यों द्वारा यहां पहुंचने वाले लोगों को सतर्क और सावधान किया जा रहा है। लोगों को सेल्फी लेने या आनंद की अनुभूति के लिए पानी के बहाव के नजदीक जाने से रोका जा रहा है। ऐसे में लोगों को भी सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है।

Exit mobile version