जमुआ में शनिवार को एक युवक मोती कुमार साहा जेल से तीन घंटे के लिए पैरोल पर छूटकर आया और अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया। मोती की मां का ब्लड कैंसर से जूझते हुए शुक्रवार की दोपहर पटना स्थित एक हॉस्पिटल में निधन हो गया। पुत्र मोती कुमार साहा तीन माह से साइबर ठगी के आरोप में जेल में है।
शनिवार को दोपहर 1 बजे जेल की गाड़ी से पुलिस बल की निगरानी में मोती अपने घर पहुंचा। उसे हथकड़ी में देखकर पिता, भाई व आस-पड़ोस के लोगों की भी आंखें नम हो गईं। मां के शव को देखकर वह दहाड़ मारकर रो रहा था। एक हाथ में हथकड़ी लगाए वह मां की अंतिम यात्रा में शामिल हुआ। इस दौरान वहां मौजूद लोगों की आंखे नम हो गयी।