गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: एक हाथ मे हथकड़ी दूसरे हाथ मे माँ की अर्थी ले माँ के अंतिम संस्कार में शामिल हुए युवक

Share This News

जमुआ में शनिवार को एक युवक मोती कुमार साहा जेल से तीन घंटे के लिए पैरोल पर छूटकर आया और अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया। मोती की मां का ब्लड कैंसर से जूझते हुए शुक्रवार की दोपहर पटना स्थित एक हॉस्पिटल में निधन हो गया। पुत्र मोती कुमार साहा तीन माह से साइबर ठगी के आरोप में जेल में है।

शनिवार को दोपहर 1 बजे जेल की गाड़ी से पुलिस बल की निगरानी में मोती अपने घर पहुंचा। उसे हथकड़ी में देखकर पिता, भाई व आस-पड़ोस के लोगों की भी आंखें नम हो गईं। मां के शव को देखकर वह दहाड़ मारकर रो रहा था। एक हाथ में हथकड़ी लगाए वह मां की अंतिम यात्रा में शामिल हुआ। इस दौरान वहां मौजूद लोगों की आंखे नम हो गयी।