गिरिडीह जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहम्मद हसनैन अली के नेतृत्व में शहर के टावर चौक पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हसनैन अली ने बताया कि भाजपा के द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को साजिश के तहत 2 साल की सजा दी गई और उसके तुरंत बाद लोकसभा से उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई। जिसके विरोध में देश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर एवं केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया गया।
मौके पर गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला महासचिव बंटी अली, जिला महासचिव यश सिन्हा, जिला मीडिया प्रभारी बिलाल अहमद, गिरिडीह विधानसभा अध्यक्ष शाहनवाज कुरेशी , रामानंद कुशवाहा, शान इमाम,रोहित दास, शाहनवाज आलम, विक्की कुमार, गोल्डन अंसारी , मो० इम्तियाज, मो० सिराजुद्दीन, सूरज कुमार , इमरान शाह, पप्पू समेत कई लोग मौजूद थे।