धनबाद के अपर्णा पब्लिक स्कूल में दिनांक 4 से 6 अगस्त तक होने वाले 23 वे राज्य स्तरीय सब-जूनियर एवं जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए गिरिडीह से 28 सदस्यीय टीम धनबाद के लिए रवाना हुई। गिरीडीह जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि आगामी 4 से 6 अगस्त तक धनबाद के अपर्णा पब्लिक स्कूल में होने वाले 23 वे राज्यस्तरीय सब जूनियर और जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए आज ‘के टाइगर ताइक्वांडो एकेडमी’ ब्रांच श्री गुरुनानक विद्यालय से 28 सदस्यीय टीम को गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के सभी सदस्यों ने अपनी शुभकामना देते हुए धनबाद के लिए रवाना किया।
इस टीम 9 बालिका तथा 17 बालक कुल 26 खिलाड़ी तथा 2 कोच आकाश कुमार स्वर्णकार और रोहित राय सम्मिलित है। इस प्रतियोगिता में पूरे झारखंड भर के खिलाड़ी हिस्सा लेगे जिसमे गिरिडीह टीम में सब-जूनियर आयु वर्ग में नव्या सिंह, काव्या सिंह ,विकास कुमार अविरल संतन ,वेदांश ओझा ,श्लोक कुमार, अक्षत जैन,कृतार्थ कुर्तियांर, आयुष स्वर्णकार, अर्पिता स्वर्णकार तनीषा आर्या, पल्लवी कुमारी, हिमांशु मिश्रा ,सौरभ कुमार ,आलो साहा,आरव आर्य ,तांशी तानी , सक्षम मिश्रा,सोया कुमारी, पारस वर्मा ,आराध्य सिंह तथा जूनियर वर्ग में उदय कुमार, कृतिका बर्मन, हर्ष कुमार सिंह, नयन भट्टाचार्य ,अभिजीत सिंह ,और सौरभ कुमार सम्लित है। गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के संरक्षक निर्भय शाहाबादी तथा सुमिर कुमार शर्मा,डॉ विकास लाल, मनोहर वर्मा,आकाश स्वर्णकार ,शशिकांत विष्वकर्मा, ज्योति कुमार, रोहित राय,पंकज कुमार ,राजुकमार बर्मा,बिरजू बर्मा एव अन्य सभी सदस्यों ने इन्हें अपनी सुभकामना और जीत की अग्रिम बधाई दी।