Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान महिंद्रा कोचिंग द्वारा बुधवार 14 अगस्त को रक्तदान शिविर आयोजित किया

Share This News

गिरिडीह के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान महिंद्रा कोचिंग द्वारा बुधवार 14 अगस्त को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सह समाजसेवी विनय कुमार सिंह के निर्देशन में इस कार्यक्रम का संचालन किया गया उन्होंने बतलाया कि रक्तदान महादान है यह हृदय संबंधी बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को काम करता है।

रक्तदान को अपना कर्तव्य समझकर प्रत्येक युवक को नियमित रूप से रक्तदान करते रहना चाहिए! महेंद्रा कोचिंग इंस्टिट्यूट प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन करता है,इस शिविर में कुल 25 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया! कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के जिलाअध्यक्ष निर्भय सिंह, भाजपा जिला महामंत्री श्री संदीप डंगाईच,

भाजपा नगर अध्यक्ष हरमेंद्र सिंह बग्गा, चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरविंद कुमार, समाज सेवी विकास सिंहा, भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य वासुदेव राम चंद्रवंशी, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष अमित पासवान,तुषार कुमार, श्वेतांक शेखर, प्रिंस गुप्ता, यश मोदी, सृष्टि सेठ, प्राची गुप्ता, ऋतु साक्षी,अभिषेक मिश्र इत्यादि उपस्थित रहे!

Exit mobile version