गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: पैसेंजर बन कार लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, यूपी से स्विफ्ट डिजायर कार बरामद

Share This News
पैसेंजर बनके दो अपराधी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर बगोदर टोल प्लाजा के समीप कार लूट कांड का उद्भेदन पुलिस ने महज 48 घंटे में कर दी है। जिसकी जानकारी पुलिस लाइन में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर गिरिडीह पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने दी। उन्होंने बताया कि कांडवादी संतोष कुमार यादव, मंझौली, औरंगाबाद जिला, बिहार निवासी कोलकाता में रहकर ट्रैवल एजेंसी उबर में अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी WB07J 0520 से ट्रैवल का काम करता था। 26 फरवरी को बुकिंग के माध्यम से दो पैसेंजर को कोलकाता से बोकारो लेकर चले थे।
बोकारो के बाद वापस दोनों पैसेंजर उसी गाड़ी को नगद पैसा में बात कर वापस बिष्णुगढ़ के रास्ते बगोदर होते हुए कोलकाता जाने की बात कहीं। जिसके बाद संतोष उक्त दोनों व्यक्तियों को लेकर बताए रास्ते के माध्यम से निकल पड़े। बगोदर टोल प्लाजा के समीप स्विफ्ट डिजायर कार को कार पर सवार दोनों पैसेंजर लूट कर भाग खड़े हुए। जिसके बाद कार मालिक संतोष ने 27 फरवरी को बगोदर थाना में लिखित आवेदन देकर एफ आई आर दर्ज करवाया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गिरिडीह एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर /सरिया नौशाद आलम के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित किया गया।
जिसमें पुलिस निरीक्षक सरिया दिनेश कुमार सिंह, बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे। वहीं 24 घन्टें पहले बगोदर थाना प्रभारी का पदभार संभाले सरोज सिंह चौधरी ने इस घटना में अपनी अहम भूमिका निभाई। जिसके कारण उनकी खूब वाहवाही हो रही है। इस छापेमारी की खास बात ये रही कि टीम ने महज 48 घंटे के अंदर कांड में लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के थाना बेरिया, अंतर्गत ग्राम तिवारी का मिल्की से बरामद किया गया। साथ ही इस कांड में संलिप्त संतोष मिश्रा को भी बरामद किया गया। श्री रेनू ने बताया कि इस कांड में शामिल अन्य लोगों को भी पुलिस द्वारा जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।