गिरिडीह झारखण्ड

गीता जयंती के मौके पर विश्व हिन्दू परिषद द्वारा गिरिडीह में शौर्य यात्रा का आयोजन

Share This News

गीता जयंती के मौके पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा शहरी क्षेत्र में आज रविवार को भव्य शौर्य यात्रा निकाली गई। शौर्य यात्रा में अखंड भारत के प्रांत प्रमुख योगी प्रदीप जी महाराज के साथ बजरंग दल के प्रांत मिलन प्रमुख संजय चौबे, गौरक्षा प्रमुख कमलेश सिंह, विश्व हिंदू परिषद के जिला संरक्षक प्रदीप भगत कृष्णदेव पांडेय, रविशंकर पांडेय, रितेश पांडेय, पंकज कंधवे, सुरेश रजक, अनिल चंद्रवंशी, रामबाबू, रविंद्र स्वर्णकार, बिनोद केशरी, अमित सोनू रवानी, विकाश गुप्ता, आदर्श कुमार, ज्योति शर्मा, भाजपा नेता संदीप डंगाईच, भाजपा नेत्री शालिनी वैशखियार, हरमिंदर सिंह बग्गा, मनोज संगई समेत कई हजारों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल हुए।

झंडा मैदान से निकल कर शौर्य यात्रा शहर के टावर चौक, कालीबाड़ी, मकतपुर, बरगंडा, महाराज जरासंध चौक से होते हुए वापस झंडा मैदान पहुंच का समाप्त हुआ। जहां कार्यकर्ताओं के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संगठन के नेताओं ने जानकारी दी कि कबड्डी प्रतियोगिता 20 दिसंबर तक जारी रहेगा।