गिरिडीह

गिरिडीह में धूमधाम से की गई विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा, छात्रों में दिखा उत्साह

Share This News

विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा गिरिडीह में खूब धूम धाम से मनाया गया. पूजा को लेकर छात्रों में खासा उत्साह का माहौल रहा. शहर के विभिन्न विद्यालयों, शिक्षण संस्थानों और अन्य स्थानों पर खूब आस्था और श्रद्धा भाव से मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई.

इस क्रम में आरके महिला कॉलेज और गर्ल्स हाई स्कूल में काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित हुई और धूम धाम से पूजा अर्चना की. इसके अलावा शहर के अन्य सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में भी सरस्वती पूजा की धूम देखने को मिली. सभी स्थानों पर काफी संख्या में युवक युवतियों ने मिलकर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की.