गिरिडीह। गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर रविवार को गिरिडीह के पाचंबा स्थित श्री गोपाल गौशाला प्रांगण में गौ माता की पूजा अर्चना की गई। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गौशाला पहुंचकर गौ माता की पूजा की और ईश्वर से प्रार्थना की। पूजा अर्चना के बाद भक्तों ने ईश्वर से गिरिडीह के कल्याण और भारतवर्ष को कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बताया कि आज ही के दिन भगवान श्री कृष्ण ने पहली बार गायों को चराना शुरू किया था। इसी अवसर पर गोपाष्टमी मनाई जाती है। कहा कि इस वर्ष कोरोना वायरस की वजह से झारखंड प्रसिद्ध गोपाष्टमी मेला का आयोजन नही किया जा रहा है। मौके पर गौशाला के सचिव ध्रुव संथालिया, श्रवण केडिया, जीवनराम अग्रवाल, दिनेश खेतान, अमित अग्रवाल, प्रवीण बगेड़िया, विमल केडिया, हरिमोहन केडिया सहित सैकड़ों गौ सेवक उपस्थित थे।