गौशाला के नाम पर प्रति ट्रक ₹300 वसूली करने का आरोप, जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने उपायुक्त को दिया आवेदन
giridihupdatesComments Off on गौशाला के नाम पर प्रति ट्रक ₹300 वसूली करने का आरोप, जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने उपायुक्त को दिया आवेदन
Share This News
जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन गिरिडीह के एक प्रतिनिधि मंडल ने गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के नाम एक ज्ञापन सौंपकर जबरन रुपए वसूलने का आरोप बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री के प्रबंधक के खिलाफ दिया। जिला ट्रक वनर्ल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित गौरव ने बताया कि बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री चतरो, के प्रबंधक द्वारा जबरन ₹300 बराबर गिरिडीह गोपाल गौशाला के नाम से प्रत्येक ट्रक लोड एवं अनलोड अवस्था में कई सालों से रुपए वसूल रहा है।
लेकिन ड्राइवर या ट्रक ऑनर द्वारा उस रुपए का रसीद मांगने पर रसीद तक नहीं देता। इन लोगों ने प्रबंधक का एक ऑडियो क्लिप भी उपायुक्त को सौंपा जिसमें प्रबंधक की बात रिकॉर्ड की गई है और इसे उपायुक्त से सुनने का अनुरोध किया। लोगों ने बताया कि हम लोग उपायुक्त महोदय से मांग करते हैं कि यह अवैध वसूली जल्द से जल्द रोके। नहीं तो जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन गिरिडीह आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। मौके पर अध्यक्ष सुमित गौरव उर्फ कंम्पू यादव के अलावा उपाध्यक्ष सुरेश साव, नरेश यादव, अली हसन खान, अमित गुप्ता, त्रिलोकी सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।